अल्मोडा, गोविन्द रावत:-
हवालबाग में निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण दिया
हवालबाग में जल्द होगा फुटबॉल टूर्नामेंट,अल्मोड़ा – सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के विकास खंड हवालबाग में श्री गंगा सेवा समिति व वैरियर फुटबाल क्लब के संयुक्त तत्वधान में हवालबाग मैदान में निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण दिया जा है। जिसको दिल्ली से आये विभिन्न कोचो ने फुटबाल खेल कि विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।खेल प्रतियोगिता में आये। समस्त बच्चो को निशुल्क फुटबाल भी वितरण कि गयी । संस्था अध्यक्ष देवेन्द्र सिह मुस्युनी ने बताया कि बीते एक वर्ष से संस्था ने बच्चो को फुटबाल प्रशिक्षण दिया जा रहा । जो बच्चो को अपने कौशल को निखारने का एक अनोखी पहल है। प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ से लेकर उन्नत तक खिलाड़ियों तक सभी स्तरों के फुटबॉल को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। जिसमें तकनीकी कौशल, सामरिक जागरूकता, शारीरिक फिटनेस और मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण को शामिल करने वाला एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान किया जा रहा है। वैरियर फुटबाल क्लब सचिव महेद्र सिह बिष्ट ने बताया कि आज युवाओं छोटी- छोटी बातो से निराश होकर गलत दिशा कि ओर अग्रसित हो रहे है ।वही फुटबाल खेल आप के आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है ।बच्चो में टीम भावना प्रेेरित होती है ।
जो बच्चो के विकास के लिए आवश्यक है । हमारा उद्वेश्य बच्चो को जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय,व राष्ट्रीय स्तर के खेलो के प्रति जागरूक करना। जिससे की बच्चे क्षेत्र व देश का नाम रोशन करे ।फुटबाल खिलाडी भूपेन्द्र अधिकारी ने बताया कि हवालबाग विकास के अंतर्गत जल्द ही क्षेत्र में फुटबाल का मैच कराया जायेगा। जिससे अधिक- अधिक युवाओं को खेल के प्रति जिज्ञासा बढे। जिसमें हल्द्वानी,रानीखेत , बागेश्वर सहित विभिन्न क्षेत्रों के बच्चो प्रतिभाग करेंगे। युवा ग्रामप्रघान अमित शाह ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण कि जमकर सराहना करते हुऐ कहा बच्चो को सही समय पर सही दिशा मिलना अति आवश्यक है। क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने देश के भविष्य मजबूत भविष्य जिससे कि आने वाले युवा शिक्षित व सामाजिक प्रतिष्ठा में मजबूत स्तंभ के देश की बागडोर संभाले । क्योंकि जब हमारे देश शिक्षित व सामाजिक प्रतिष्ठा वाले युवा के हाथ होगा स्वयं ही हमारे देश मजबूत राष्ट्र के रूप में अग्रसर होगा।आज के युग में अधिकतर युवा नशे सहित विभिन्न अवधारणा से जुड़ रहे हैं। हमारा कर्तव्य और हमारा अघिकार है कि युवा को एक अच्छे समाज की ओर आगे बढ़ाना है। जो अपने आप में चिंतनीय विषय है।वही हमारे क्षेत्र के बच्चो को निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण मिल रहा है जो हमारे लिए गौरव कि बात है।इस तरह के आयोजन से एक अच्छी सोच बनती है।इस मौके समाज सेवी देवेन्द्र विष्ट ,कोच सागर राणा,वी गुप्ता,इन्द्र सिह, पियुष उज्वल नेगी,विकास रवी सहित क्षेत्र जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।