ऊना ,ज्योति स्याल :-हिमकेपस लॉ कॉलेज बढेडा में छात्रों ने किया फ्रेशर पार्टी का आयोजन हिमकेपस लो कॉलेज बढेडा में सीनियर छात्रों ने नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पहाड़ी नाटी भांगड़ा व गिद्दा मुख्य आकर्षण रहे। संस्थान के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने नए छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी संस्थान के प्रिंसिपल डॉक्टर जसवंत सिंह ने सभी बोर्ड आफ डायरेक्टर का धन्यवाद किया। इस पार्टी में मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर का चयन किया गया। जिसमे बीए .एल.एल.बी से विशांत को मिस्टर फ्रेशर हर्षिता को मिस फ्रेशर चुना गया
एल.एल.बी से संजय शर्मा को मिस्टर फ्रेशर नेहा को मिस फ्रेशर चुना गया इसके साथ ही शिव कुमार शर्मा को एल .एल.वी से मिस्टर पर्सनैलिटी और बीए.एल.एल.बी से अनु को मिस पर्सनालिटी चुना गया बीए.एल.एल.बी से राहुल को मिस्टर हैंडसम वह इशिता को मिस ब्यूटीफुल चुना गया इस अवसर पर वाइस चेयरमैन सुमित शर्मा व पूर्व अध्यक्ष देशराज राणा प्रिंसिपल नर्सिंग व सभी सहायक प्रोफेसर उपस्थित रहे