Thursday, October 3, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAहिमाचल एकता मंच द्वारा शान ए शिमला का किया गया आयोजन

हिमाचल एकता मंच द्वारा शान ए शिमला का किया गया आयोजन

शिमला,टीना ठाकुर:-1हिमाचल एकता मंच द्वारा शान ए शिमला का किया गया आयोजन !हिमाचल एकता मंच द्वारा जिला शिमला के प्रगति नगर गुम्मा में शिमला हुनर की ग्रैंड फिनाले व शान ए शिमला अवार्ड शो का आयोजन किया गया । जिसमे बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर ज्योत्सना जैन, समाजसेविका सुनीता डोगरा, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी नीलम सरैइक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान प्रगति नगर के सभागार में आयोजित किया गया । राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन का भी इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा । बेटियां फाउंडेशन से राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर ज्योत्सना जैन, एम डी प्रांजल जैन , राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर संदीप चौधरी , पूजन भंडारी , शैल भारती पराशर , सुनीता राणा , रमा कांडा , सुषमा ठाकुर , सुमन कारपा सूद , रोजी गुप्ता , विजय ठाकुर ,चमन ठाकुर , उपस्थित रहे । बच्चों ने अपनी संस्कृति को परदर्शी किया साथ ही स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल , की महिलाएं द्वारा नाटी, समूहगान , द्वारा सभागार में बैठे सभी सम्मानित विभूतियों का खूब मनोरंजन किया गया । पिंक प्लाजो फेम किशन वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई । सुरेंद्र सूरी , काकू चौहान , तनुजा चौहान ,

बाबू राम आजाद , हिमाचल की पहली बस ड्राइवर सीमा ठाकुर , जीत ठाकुर , रोशनी जस्टा, जी आर कटोच , अशोक मौष्टा , प्रिया पुंडीर , रिंकू खान , किशन ठाकुर , सम्परी देवी , अदिति चौहान , सुनीति चौहान , प्रमोद आनंद , रीना चौहान , दिनेश कुमार , नवीन , शिल्पा शिटा, उपज्ञा चंदेल, राधा देवी , राजू , योग राज अत्री , शालिनी , शीतल , सुषमा गायत्री , ईश्वरी छाजटा, संतोष डोगरा , रीना रानी , इत्यादि को शान ए शिमला अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया । राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओगली सुन्नी के बच्चों ने अपने बाध्ययंत्र की धुन से अभी को मोहित किया । बच्चों के द्वारा अपनी संस्कृति की महक देखने को मिली । हिमाचल एकता मंच से राजेश डोगरा, सतीश आजाद , दीप लाल भारद्वाज की कड़ी मेहनत से कार्यक्रम सफल रहा।

  1. ↩︎
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!