श्री नैना देवी मंदिर में आजकल श्रद्धा पक्ष के चलते श्रद्धालुओं की काफी संख्या में कमी
सवारघाट,सुभाष चंदेल:-हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों पर भी आजकल श्रद्धा पक्ष के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई हालांकि रविवार की छुट्टी के चलते श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता था लेकिन आज पितृ पक्ष के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कम रहीहालांकि दोपहर की आरती आरती के समय श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी बहुत देखने को मिली लेकिन पूरा दिन माता जी के दरबार दरबार में श्रद्धालु कम संख्या में नजर
मंदिर के सुरक्षा प्रभारी कैप्टन बालक राम ने बताया की श्राद्ध पक्ष के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में मैं यह कमी देखी गई है लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शन के लिए भेजा जा रहा हैजबकि पंजाब रोपड़ से आए श्रद्धालु मिथुन जैन का कहना है की श्राद्ध पक्ष के चलते उन्होंने आज माताश्री नैना देवी के दरबार में और खीर का भंडारा लगाया है