Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeHIMACHAL PRADESHहिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

हिमाचल न्यूज :-हिमाचल को तोहफा, जलोड़ी जोत सुरंग को केंद्र सरकार ने दी मंजूरीचार किलोमीटर से ज्यादा लंबी सुरंग से बदलेगी 71 गांवों की तकदीर, 12 महीने जारी रहेगी आवाजाही हिमाचल को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए कुल्लू जिला के औट और सैंज के बीच जलोड़ी पास सुरंग के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस सुरंग की लंबाई 4.140 किलोमीटर होगी और सुरंग साल के 12 महीने एनएच-305 को खुला रखने में मददगार साबित होगी। इस सुरंग तक पहुंचने के लिए 2100 मीटर का अप्रोच रोड बनाया जाएगा। सर्दियों के दौरान ऊंचे इलाकों, खासकर 10800 फुट ऊंचे जलोड़ी दर्रे पर भारी बर्फबारी के कारण राजमार्ग तीन महीने तक बंद रहता है।


प्रस्तावित सुरंग सभी मौसमों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी और सैंज-लुहरी-अन्नी-जलोड़ी-औट मार्ग पर यात्रा की दूरी को काफी कम करेगी। इस सुरंग के बनने से 70 गांवों को फायदा होगा। इस संबंध में दिल्ली में मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे की बैठक में फैसला लिया गया है। हिमाचल के लिए यह दूसरा बड़ा तोहफा है। इससे पहले भुभूजोत टनल को रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इससे कुल्लू जिला के दुर्गम इलाकों तक पहुंचना आसान होगा और रक्षा के नजरिए से सैन्य वाहन भी आसानी से चीन सीमा तक पहुंच पाएंगे।अब कांगड़ा और चंबा की भी जगी आसजलोड़ी जोत और भुभुजोत टनल को मंजूरी मिलने के बाद अब बात कांगड़ा और चंबा के बीचप्रस्तावित सुरंगों की भी होने लगी है। होली-उतराला सुरंग की चर्चा एक बार फिर सुनाई दे रही है। इस बार राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने इस मुद्दे को हवा दी है, जबकि दूसरी सुरंग चंबा-चुवाड़ी के मध्य प्रस्तावित है। चंबा और भरमौर के लोग अरसे से इन दोनों सुरंगों का इंतजार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!