Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeDHARAMSHALAहिमाचल प्रदेश बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया भड़वार स्थित मशरूम...

हिमाचल प्रदेश बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया भड़वार स्थित मशरूम प्लांट का दौरा

धर्मशाला,राकेश कुमार:-हिमाचल प्रदेश बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया भड़वार स्थित मशरूम प्लांट का दौरा,उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां तथा इंदौरा विधायक मलेद्रं राजन रहे साथ में उपस्थित विधानसभा नूरपुर के अंतर्गत पंचायत भडवार में पिछले नौ वर्षों से चल रहे मशरूम प्लांट में बीते दिन बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने दौरा किया तथा प्लांट के संचालक सुरजीत सिंह सुपुत्र किकर सिंह से मशरूम उत्पादन संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रदेश सरकार बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ उप मुख्य सचेतक व शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानियां तथा इंदौरा विधायक मलेद्रं राजन भी उपस्थित रहे!


मशरूम प्लांट संचालक सुरजीत सिंह ने बताया कि मैं पिछले नौ सालों से प्लांट चला रहा हूं!उन्होंने कहा कि प्लांट के जरिए लगभग 30 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा 35 से 40 वर्कर प्रतिदिन कार्य करते हैं! उन्होंने कहा कि प्लांट में मशरूम उत्पादन कर वह सालाना लगभग 3 से साढ़े तीन लाख रुपए तक कमा रहे हैं!उन्होंने कहा कि तैयार फसल लोकल मंडियों के अलावा पंजाब, जम्मू, तक भी सप्लाई की जाती है!आज हमने भडवार में विजिट किया है! जहां सुरजीत सिंह ने होल्टरी कलचर डिपार्टमेंट की सहायता से मशरूम युनिट के साथ साथ कंपोस्ट युनिट भी खोला है! जिसके अंतर्गत सुरजीत सिंह लगभग 30 परिवारों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे हैं!मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी करता हूं तथा साथ में मुझे इस बात की भी खुशी है कि इस युनिट से वह स्वयं तो कमा ही रहे हैं साथ ही 35 से 40 वर्कर भी प्रतिदिन कार्यरत रहते हैं!जिससे उन लोगों को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है!उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि डिपार्टमेंट द्वारा चलाई गई अलग-अलग स्कीमों से लाभ उठा कर स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं!

जिला कांगड़ा डिप्टी डायरेक्टर का कमल शील नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में मशरूम की इस समय लगभग 500 युनिट एक्टिव है तथा प्रत्येक वर्ष लगभग 700 मीट्रिक टन मशरुम का उत्पादन कर रहे हैं!
उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष 40 बड़ी तथा साढ़े चार सौ छोटी युनिटों से लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं इसके अलावा 3 कंपोस्ट यूनिट एक्टिव हैं जिसमें से एक युनिट नूरपुर के भड़वार , जौंन्टा समीप अनुंही तथा एक युनिट बैजनाथ में वर्क कर रही है
उन्होंने कहा कि जो लोग इससे संबंधित कार्य करना चाहते हैं उसके लिए सरकार तथा विभाग द्वारा अनुदान भी प्रदान किया जाता है जिसमें बड़ी यूनिट के लिए 40% के हिसाब से 8 लाख तथा छोटी यूनिटों के लिए 50% के हिसाब से 5 हजार तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है\इस अवसर पर हाल्ट्री कल्चर विभाग नूरपुर की तरफ से सुरेंद्र राणा, मनोहर लाल, सुभाष डोगरा सहित भड़वार यूनिट के तमाम वर्कर्स भी मौजूद रहे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!