शिमला,टीना ठाकुर:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व हिमाचल प्रदेश राज्य पक्षी मौनल को लिए गोद कहा और वन प्रजातियों के संग्रक्षण के लिए कमेटी गठित करने कि की घोषणा ।
हिमाचल प्रदेश में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सत्ता का आयोजन किया गया था । वन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत शिमला के पोटरहिल से स्वच्छता अभियान के माध्यम से की गई इस पूरे सप्ताह के दौरान वन्य प्राणी विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । आज वन्य प्राणी सप्ताह के समापन कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिरकत की और उनके साथ इस मौके पर शिमला शहर के विधायक हरीश जनार्था भी मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के आए उत्कृष्ट लोगों को समानिति भी किया गया और कार्यक्रम के दौरान दो वेबसाइट की भी लॉन्चिंग की गई। इस दौरान जनता को जागरूक करने के लिए नाटक भी प्रतुत किया गया जिसमें जंगली जानवरों के संग्रक्षण पर बल दिया ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की आज के समय पुरानी वन्य प्रजातियां लुप्त होती जा रही है और जंगलों को बचाने केलिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए । उन्होंने का की लुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने के लिए में भी मौनाल पक्षी को गोद लेता हूं और जंगली बड़े जानवरों और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कमेटी बनाने को लेकर घोषणा की गई ताकि इनके रखरखाव पर बल दिया जा सके वही सबसे ऊपर कार्यक्रम के बाद वन विभाग प्रधान मुख्य अरन्यपाल पवनेश कुमार ने कहा की हिमाचल प्रदेश में 15443 वर्ग किलोमीटर है । वन्य जीव जंतुओं के संग्रक्षणं के लिए मुख्यमंत्री ने आज एक कमेटी का भी गठन करने की बात कही है जो की वन्य प्राणियों के देखभाल से लिए पैदावार और संग्रक्षण तक पूरा देखभाल रखेगी वहीं मुख्यमंत्री ने स्वयं मौनाल पक्षी को गोद लिया है । उन्होंने कहा की आई जनमानस को अपने खाने और व्यापार के लिए वन्य जीवों की हत्या नहीं करनी चाहिए क्यूंकि यदि ऐसा होता रहा तो जीव आने वाले समय में जंतु समाप्त हो जाएंगे ।जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव नतीजे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी शुरूआती रुझान है हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी शुरुआत में ऐसे ही रुझान देखने को मिले थे उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर पांच बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।