Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeHIMACHALहिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 10 नए विकास खण्ड खोलने की अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 10 नए विकास खण्ड खोलने की अधिसूचना जारी

जवाली/ राजेश कतनौरिया:-हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 10 नए विकास खण्ड खोलने की अधिसूचना जारी की गई है लेकिन इसमें जवाली का कहीं कोई नाम नहीं है जोकि सरकार द्वारा जवाली की अनदेखी को दर्शाता है। यह बात पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने प्रेसवार्ता में कही। पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि सरकार में विधायक ही डिनोटिफाइड बीडीओ कार्यालयों को खुलवा गए जबकि मंत्री चंद्र कुमार डिनोटिफाइड किए गए बीडीओ कार्यालय जवाली को नहीं खुलवा पाए। उन्होंने कहा कि अगर डिनोटिफाइड कार्यालय खुलवाने में असमर्थ हैं तो फिर सरकार में बैठने का ओचित्य भी क्या है?

उन्होंने कहा कि मंत्री चंद्र कुमार जवाली की अनदेखी कर रहे हैं या फिर मंत्री की सरकार में अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दो साल का जश्न मना रही है लेकिन उस जश्न में शामिल होकर मंत्री चंद्र कुमार क्या साबित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा जवाली की 15पंचायतें बीडीओ कार्यालय फतेहपुर से जुड़े हैं जोकि बेसब्री से बीडीओ कार्यालय जवाली में खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री चंद्र कुमार को सरकार में रहने का कोई हक नहीं है, उनको प्राथमिकता से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!