Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsहिमाचल बिजली बोर्ड में आउटसोर्स ड्राइवरों की सेवाएं समाप्त करने बिफरे विद्युत...

हिमाचल बिजली बोर्ड में आउटसोर्स ड्राइवरों की सेवाएं समाप्त करने बिफरे विद्युत कर्मी

हिमाचल न्यूज:-हिमाचल बिजली बोर्ड में 51 पद खत्म करने और 81 आउटसोर्स ड्राइवरों की सेवाएं समाप्त करने बिफरे विद्युत कर्मी,ज़रकार के खिलाफ बोला हल्ला, बड़े आंदोलन के साथ ब्लैकआउट की भी चेतावनी।

हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अब आर पार की लड़ाई का एलान कर दिया है जिससे आने वाले समय मे सरकार की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।पहले सचिवालय कर्मियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था वही अब बिजली बोर्ड के जॉइंट फ्रंट ने ज़रकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।सोमवार को बिजली बोर्ड से 51 पद खत्म करने और 81 आउटसोर्स ड्राइवरों की सेवाएं समाप्त करने पर बिफरे बिजली बोर्ड कर्मियो ने विद्युत मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कर्मचारियों की मांग है कि 16 अक्तूबर 2024 को जारी अधिसूचना में समाप्त किए गए इंजीनियरिंग वर्ग के सभी 51 पदों को बहाल किया जाए।

हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारी-इंजीनियर संयुक्त मोर्चा का आरोप है कि सरकार की ओर से बिजली बोर्ड की स्थिति को ठीक करने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी बिजली बोर्ड को तीन हिस्सों ट्रांसमिशन, जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन में बांट कर इसका निजीकरण करने की कोशिश कर रही है. इसके बाद भी सरकार ने अगर सभी फैसलों को वापस नहीं लिया तो बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे. हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारी-इंजीनियर संयुक्त मोर्चा ने इसके पीछे बिजली बोर्ड को अस्थिर करने की आशंका भी जाहिर की है. अपनी मांगें पूरी न होने की वजह से बिजली बोर्ड के कर्मचारियों में भारी रोष है.बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को OPS भी नहीं मिल रही है। इसको लेकर भी लगातार सरकार से मांग उठाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!