धर्मशाला,राकेश कुमार:-हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन नहीं, व्यवस्था पतन: जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के दो सालों के कार्यकाल पर उठाए सवाल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में व्यवस्था परिवर्तन अपने आप में ही व्यवस्था पतन के रूप में जाने जाने लगा है उन्होंने कहा कि दो साल के कार्यकाल में प्रदेश ने अपनी पहचान व सम्मान भी खोए है, और विकास की दृष्टि से भी पीछे चला गया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आनन-फानन में लिए फैसले से राष्ट्रीय स्तर पर खिली उड़ती है, तो उसे वापिस लेते है जयराम ने कहा कि फैसलों के आरोप पूर्व भाजपा सरकार पर जड़ दिए जाते है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही हर चीज में टेक्स लगाया जा रहा है, सीमेंट में 125 की बढ़ोतरी कर दी गई अब टॉयलेट टैक्स को कहती है, ओर फिर बेकरोल कर लिया जाता है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में चुनावों में हिमाचल की गारंटियों के जिक्र देखने को मिल रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने खुद कहा कि उनकी हार का सबसे बड़ा कारण हिमाचल की कांग्रेस की सरकार रही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुक्खू सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए दो वर्ष बाद भी पीएम मोदी व उनके नाम का ही इस्तेमाल करते हैं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के पांच वर्षों के मुकाबले 20 माह में कांग्रेस ले चुकी है एक लाख करोड़ के ऋण का श्रेय अब सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम रहेगा उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कर्मियों को वेतन व पेंशन के लाले है, पहली बार सीएम वेतन व पेंशन की घोषणा की जा रही है उन्होंने कहा कि केंद्र ने सेंटर टैक्स का हिस्सा 1490 करोड़ के करीब राज्य को जारी किया है, जिससे वह 28 को वेतन व पेंशन देने की बात कर रही है उन्होंने कहा कि केंद्र से उक्त न मिलने पर वेतन देने की स्थिति में भी नहीं हो पाते जयराम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी बसों में भी यात्रियों के साथ सामान का किराया बढ़ा दिया जाता है, जिसमें अब तराजू भी साथ भी रखना होगा भाजपा के समय में शुरू हुए विकास कार्यो को रोक दिया गया बिजली बोर्ड में एक्सईएन के 51 व चालकों के भी 81 पद बन्द कर दिए बजाय इसके वह आठ सीपीएस की नियुक्ति को रद्द करते तो बेहतर होता उन्होंने कहा कि सीएम कभी कहते है कि आर्थिक संकट गम्भीर है,
कभी कहते है नहीं इस तरह की स्थिति चिंतनीय है नेता विपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने कांगड़ा को टूरिज्म कैप्टिल घोषित करने को कहा, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ पालमपुर कृषि विवि की जमीन व हिमाचल को बेचने का होंसला सरकार रख रही है, जिसका हर तरफ विरोध हो रहा है दो सालों में कार्यालय बन्द किए जा रहे है, जबकि नए कार्यों को पूरा तक नहीं किया जा रहा पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के 30 करोड़ रुपए जमा होने थे, वह भी अभी तक जमा नहीं हुए हिमकेयर में 400 करोड़ की देनदारी को नहीं क्लियर की जा रही है उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को सरकारी में देरी से ईलाज को लेकर शुरू किया गया था उन्होंने कहा की निजी अस्पतालों में घपले को लेकर जांच की जानी चाहिए, जबकि हिमकेयर को बंद करने की कोशिश की जा रही है ऐसे हालातों में कांग्रेस पार्टी भी नेतृत्व को लेकर विचार कर रही हैं उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर को हिमाचल में शुरू करने की तो दूर की बात है, जबकि छोड़कर जा रहे हैं जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की जीत की कड़ी लगातार आगे बढ़ती जा रही है दो राज्यो में हुए चुनाव हरियाणा व जेएंडके में पार्टी ने बेहतरीन कार्य किया है हरियाणा में कभी एक सीट नहीं होती थी, वहां तीसरी बार लगातार सरकार बनी है।