Thursday, October 3, 2024
Google search engine
HomeUna Newsहिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ का परिणाम रहा:-शत प्रतिशत

हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ का परिणाम रहा:-शत प्रतिशत

ऊना,ज्योति स्याल:-हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ का परिणाम रहा शत प्रतिशत इलैक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष में जतिन व द्वीतीय वर्ष में समीर रहे प्रथम

हिमाचल सरकार व भारत सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अर्न्तगत संचलित हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ का राष्ट्रीय व्यावसाय परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसके चलते आई टी आई के छात्रों व टीचरों सहित उनके अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है अधिकतर छात्रों ने विभिन्न ट्रेडों में 90 प्रतिशत के अंक को छुआ है। वहीं प्रबन्धक वर्ग ने पास आऊट छात्रों के अप्रिटिंगशिप व पलैसमैन्ट के लिए क्वायद शुरू कर दी है। हिम गौरव आई टी आई के प्रिसींपल ई. अन्नया जोशी ने प्रथम व द्वीतीय वर्ष में अच्छे अंक लेने पर उन्हे व उनके अविभावकों को बधाई देते हुए इस तरज पर कड़ी मेहनत व ईमानदारी व कड़ी लगन से कार्य करने का अहवान किया।

राष्ट्रीय व्यावसाय परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने वताया कि इलैक्ट्रिीशियन प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है जिसमें जतिन ने 560 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कार्तिक ने 558 अंक प्राप्त कर द्वीतीय स्थान तथा अंकित कुमार ने 554 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं फिटर ट्रेड में राजन ने प्रथम स्थान, हरप्रीत ने दूसरा स्थान व नीरज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं डीजल मकैंनिक का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है तथा इलैक्ट्रिशिन द्वीतीय वर्ष में समीर ने प्रथम स्थान, हरप्रीत ने द्वातीय स्थान तथा विशाल वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर संस्थान की शोभा को वढ़ाया है। इसके इलावा फिटर द्वीतीय वर्ष में हर्ष ने प्रथम स्थान , प्रलाद ने द्वीतीय स्थान तथा तुछार ने तष्तीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरज पर इलैक्ट्रोनिक्स मकैनिक प्रथम वर्ष व द्वीतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा है। इस मौके पर प्रबन्धक रणवीर सिंह , ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार , अनुदेशक राजीव कुमार, नवीन कुमार, सौरभ कुमार , पंकज व मैडम ममता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!