Thursday, November 7, 2024
Google search engine
Homeलठियानीहोनहार छात्रा कुमारी नेहा शर्मा का वालीबाल टीम में हुआ चयन

होनहार छात्रा कुमारी नेहा शर्मा का वालीबाल टीम में हुआ चयन

लठियानी,विनोद शर्मा:- जिला ऊना के उप मंडल बंगाणा में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लठियानी की होनहार छात्रा कुमारी नेहा शर्मा सुपुत्री स्व श्री गुलशन कुमार का चयन वालीबाल में हिमाचल प्रदेश की टीम में हुआ है। वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बरेली उत्तर प्रदेश में जाकर अपने खेल का प्रदर्शन करेगी । स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार जी ने बताया कि नेहा एक बहुत ही प्रतिभाशाली छात्रा है। तथा ग्राम पंचायत तनोह के गांव तुडेटा से सम्बन्ध रखती है।एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के उपरांत भी

उसके हौसले बुलंद हैं। पिता श्री गुलशन कुमार जी का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। जबकि माता श्री मती संजीरा देवी तनोह स्कूल में मिड मील कार्यकर्ता हैं। नेहा की कामयाबी के पीछे स्कूल के शारीरिक शिक्षक श्री राजीव जसवाल तथा प्रधानाचार्य सहित स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों का योगदान है। इसमें सबसे ज्यादा सहयोग एस एम सी प्रधान श्री दर्शन की भी रही है। नेहा के चयन से स्कूल सहित पूरे इलाके में खुशी की लहर है।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार सहित सभी स्टाफ सदस्यों,एस एम सी प्रधान सहित समस्त सदस्यों, तथा ग्राम पंचायत तनोह व लठियानी के पंचायत समिति सदस्य जोगिंदर देव आर्य एवं प्रधान, उपप्रधान, सभी पंचायत सदस्यों,तनोह पंचायत की प्रधान , उपप्रधान सहित सभी सदस्यों ने नेहा को तथा उसके परिजनों को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। तथा सभी ने इसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पंचायत समिति सदस्य जोगिंदर देव आर्य ने नेहा शर्मा को इस उपलब्धि के लिए स्कूल के शारीरिक अध्यापक और प्रधानाचार्य जी को

बहुत-बहुत बधाई दी और नेहा शर्मा को उत्तर प्रदेश में अपनी प्रतिभा का बढ़िया प्रदर्शन करके स्कूल का और इलाके का मान सम्मान बढ़ाने की शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार ने कहा कि यह बहुत ही घर की बात है कि एक छोटे से गांव से और गरीब परिवार से संबंध रखने वाली नेहा शर्मा हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉलटीम का प्रतिनिधित्व कर रही है और प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल के शारीरिक अध्यापक राजीव जायसवाल जी के मार्गदर्शन में ही यह सब संभव हो पाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!