ऊना,ज्योति स्याल:-अंडर 14 लड़कों व लड़कियों की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उन्ना ऑल ओवर चैंपियन रहा। डी ई एस एसए के प्रैस सचिव एवं अम्ब शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यह राजय स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में हुई। इस प्रतियोगिता में अंदर 14 लड़कों व लड़कियों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। जिसमें लड़कों के वर्ग में
100 मीटर में गोल्ड, 200 मीटर में गोल्ड, शॉट पुट में गोल्ड, डिस्कस थ्रो में गोल्ड, लॉन्ग जंप में गोल्ड, 4 * 100 मीटर में गोल्ड, कुल मिलाकर 7 गोल्ड, कुश्ती में एक गोल्ड,व लड़कियों में एक ब्रांच मैडल लॉन्ग जंप में, लड़कों में 400 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ऑल ओवर एथलेटिक्स ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। इस उपलब्धि पर उन्नाजिला के शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री सोमालाल धीमान ने ऊना जिला के सभी शारीरिक शिक्षकों को जिन्होंने कड़ी मेहनत करके इस मुकाम तक उन्ना जिला को पहुंचाने में बधाई देते हुए कहा कि एडीपीओ आर एस भुल्लर जी के नेतृत्व में उन्ना जिला दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की पर अग्रसर है। मुझे आशा
है कि यह बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्ना जिला का नाम रोशन करेंगे। एडीपीओ उन्ना आर एस भुल्लर ने भी सभी शारीरिक शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी शारीरिक शिक्षक कर्मठवा मेहनती है। भविष्य में भी इस प्रकार का प्रदर्शन करते हुए उन्ना जिला को ऊंचाइयों तक पहुंचाते रहेंगे।