जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट:- राजकीय आदर्श वरिषठ माधयमिक पाठशाला फतेहपुर में रविवार से अंडर 19 गर्ल्ज टूर्नामेंट शुरू हो गए हैं। जिसके शुभारंभ अबसर पर हिमफैड डायरेक्टर रघुबीर सिंह पठानिया ने मुख्यतिथी के तौर पर शिरकत की।
वहीं पाठशाला प्रिंसिपल मदन लाल की अध्यक्षता में आयोजित टूर्नामेंट के शुभारंभ अबसर पर मुख्यतिथी का टूर्नामेंट स्थल पर पहुँचने पर स्कूल प्रशासन द्बारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
तो वहीं स्कूली बच्चों ने मुख्यतिथी पर पुष्पवर्षा करते हुए मुख्यतिथी व साथ आये अतिथियों का अभिनन्दन किया ।
इस मौके पर मुख्यतिथी द्बारा खेल ध्वज फहराते हुए छात्रा खिलाड़ियों द्वारा निकाले मार्च पास्ट की सलामी ली ।
इस दौरान प्रिंसिपल मदन लाल ने टूर्नामेंट के शुभारंभ अबसर पर पहुँचने पर मुख्यतिथी के साथ आये बिशेष अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों का अभिनन्दन किया ।
तो वहीं मुख्यतिथी ने अपने संबोधन में बच्चों को खेल को खेल की भाबना से खेलने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होने कहा हार व जीत खेल के दो पहलू हैं ।
इसलिए हार मिलने पर निराश नही होना चाहिए बल्कि अगली बार पहले से भी ज्यादा मेहनत करते हुए अपने आप को जीत के काबिल बनाना चाहिए ।
ताकि कभी हारने बाले भी दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन पाएं ।
इस मौके पर बीडीसी हरपाल सिंह उर्फ छोटू, संदेश कुमारी,पँचायत प्रधान कंचन बाला ,उपप्रधान करनैल सिंह ,पूर्व प्रधान सतनाम सिंह ,सचिब राजपूत सभा बलजीत राणा, कोषाध्यक्ष राजपूत सभा जोगिंदर गुलेरिया ,अजय जम्वाल ,चरनजीत बैद, एसएमसी प्रधान एडवोकेट हरनेक सिंह ,प्रिंसिपल धमेटा सुनील कुमार ,प्रिंसिपल स्थाना दविंदर सिंह ,सचिब सहकारी सभा पल्ली सुशील शर्मा ,अजय गुलेरिया ,निर्मल सिंह ,सतीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !