Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeHIMACHALअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौरा इकाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौरा इकाई

कांगड़ा,राकेश कुमार:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौरा इकाई के अध्यक्ष लखन कपूर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि इंदौरा महाविद्यालय के प्राचार्य सरकार के इशारों पर नाच कर काम कर रहे हैं जिसका विद्यार्थी परिषद इंदौरा इकाई पुरजोर विरोध करती है |आज महाविद्यालय प्राचार्य को जब विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल जब महाविद्यालय की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने गया तो महाविद्यालय प्राचार्य ने ज्ञापन तक लेने से मना कर दिया

| इकाई के अध्यक्ष लखन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महाविद्यालय प्राचार्य न सिर्फ महाविद्यालय में अपनी मनमानी कर रहे हैं बल्कि इस प्रकार की हरकतें करके सरकार के प्रति अपनी बफादारी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सकें |इकाई अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि यदि महाविद्यालय प्राचार्य को महाविद्यालय की माँगो से संबंधित ज्ञापन सौंप कर महाविद्यालय की माँगो से अवगत करवाने का प्रयास कर रही थी

| परंतु उन पर सत्ता का ऐसा भूत सवार है कि उन्होंने छात्रों की मांगों को सनना लाजमी नहीं समझा | उन्होंने कहा की यदि प्राचार्य को राजनीति का इतना ही शौक है तो वे अपने पद से इस्तीफा देकर खुले मंच से राजनीति करें |साथ ही उन्होंने कहा कि प्राचार्य को अपने विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांगों को लेकर ही प्राचार्य के पास गयी थी लेकिन प्राचार्य ने उसे सुनना लाजमी नहीं समझा और छात्रों को कहा कि आपका ज्ञापन न ही आज व् भविष्य में लूंगी | अपने इस कृत्य के लिए प्राचार्य जल्द से जल्द माफी मांगे नहीं तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी ज़िमेम्दारी प्राचार्य की होगी

।वही महाविद्यालय की प्रचार्य मोहदेय से जब फोन के माध्यम से बात की तो उन्होंने सारे आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि ,पहले छात्र नेताओं ने अध्यपको व मेरे साथ उचित व्यवहार नही किया। उंन्होने ये भी कहा कि उन्होंने हमें कोई ज्ञापन नही सोपा ओर न ही वो ज्ञापन देने आए थे एडमिशन की तिथि को लेकर कुछ असमंजस था वो हमने उन्हें बता दिया था कि अगर पीछे एडमिशन की डेट बढ़ती है तो हमे एडमिशन करने में को दिक्कत नही है, उंन्होने कहा कि जिस प्रकार से आज छात्र नेताओं ने स्टाफ के साथ व्यवहार किया ,उसको देखते हुए हमें सिक्योरिटी ओर कड़ी करनी पड़ेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!