ऊना, ज्योति स्याल :-
ज्ञान शील एकता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाईइशांत रायजादा ऊना इकाई के अध्यक्ष सूर्या शर्मा को मंत्री की ज़िम्मेदारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई की वर्ष 2024-25 के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें इशांत को इकाई अध्यक्ष व सूर्या शर्मा को इकाई मंत्री की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी व साथ ही 25 सदस्यों की इकाई का गठन किया गया |इसी के साथ मोहित, रिशु व आदित्य को इकाई उपाध्यक्ष, पायल शर्मा, मनप्रीत व नवीन को इकाई सह मंत्री की ज़िम्मेदारी दी गयी |BBA प्रमुख साहिल, Bcom प्रमुख सचिन, BA प्रमुख राजन, BSC प्रमुख लक्षय ठाकुर, MBA प्रमुख अमित, MCA प्रमुख देवेश, MA प्रमुख गौरव कला मंच प्रमुख मुस्कान, SFD प्रमुख सत्यम, SFS प्रमुख कृष्णा, खेलो भारत प्रमुख अर्श राणा व कोषाध्यक्ष महक को चुना गया |
अपना वक्तव्य रखते हुए पूर्व इकाई अध्यक्ष विशाल ने कहा कि पिछले वर्ष विभिन्न कार्यक्रम जैसे मशाल यात्रा, पौधारोपण, ज्ञापन आदि कार्यक्रम करवाये गए हैं नव गठित कार्यकारिणी भी आने वाले समय में छात्र हितों के लिए कार्य करे ऐसी आशा है | वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष इशांत ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें दी गयी ज़िम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे व छात्रों की आवाज़ को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेंगे |
वहीं नव निर्वाचित मंत्री सूर्या शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में छात्रों के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम जैसे रक्तदान शिविर, पौधारोपण अभियान व विभिन्न तरह की खेल गतिविधियों का आयोजन करेंगे ताकि युवा नशे से दूर रहें व छात्र व समाज के हित में कार्य करें |