Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeUTRAKHAND NEWSअटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्याल्दे में एक दिवसीय शारीरिक दक्षता परीक्षा...

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्याल्दे में एक दिवसीय शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न

अल्मोड़ा,गोविन्द रावत:- अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्याल्दे में नोडल अधिकारी प्रघानाचार्य गौरी शंकर आर्य ने शारीरिक दक्षता परीक्षा विधिवत शुभारंभ किया। जिसमें 30 मीटर फ्लाइग रन, वाटिकल जम्प मैडिसन वाल पट, 10×6 शटर रन ,800 मीटर दौड सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें
करीब 80से 90 छात्र, छात्राओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम संयोजक यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में आयु वर्ग , समूह, खेल विघा के आघार पर बच्चों को उपहार दिया।

प्रत्येक आयुवर्ग के छात्र छात्राओं प्रतिभाग किया।परीक्षा को लेकर छात्र, छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।जिससे कि छात्र,छात्राओं का रूझान शिक्षा के साथ ही खेल में बढ़े। दूरस्थ क्षेत्रों से आये छात्र,छात्राओं ने प्रतिभाग किया साथ ही उन्होने बताया कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा के साथ ही बच्चों को खेल प्रतियोगिता में आगे लाने कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस मौके पर नोडल अधिकारी प्रघानाचार्य गौरी शंकर आर्य,

कार्यक्रम संयोजक यशपाल सिंह बिष्ट, सह संयोजक मनीष सिंह भ़सौडा, गोकुल सिंह मनराल (ब्लाक खेल समन्वयक प्रारम्भिक), आनन्द सिंह भण्डारी, गोविंद सिंह नेगी, नितिन कुमार, ममता, गीता शर्मा, शंकर सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह मनराल निर्णायक रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!