भिकियासैण,गोविन्द रावत:-अधिवक्ता अशोक जोशी निघन पर भिकियासैंण अधिवक्ता संघ ने जताया शोक, अल्मोडा जिले के विकास खंड भिकियासैंण में अधिवक्ता कार्यालय में अधिवक्ता अशोक जोशी निघन पर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा
की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। और श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ कहा कि उनके ब्यवहार व कार्यशैली को कभी भुलाया नहीं जा सकता।इस मौके पर एडवोकेट नरेश गुप्ता, सुमन गुप्ता, तारा रावत , हरीश चौहान , भोले शंकर , धीरज,
गुसाई सिंह चौहान, मनोज लखचौरा , राकेश बिष्ट ,रीना बिष्ट ,आदि एडवोकेट मौजूद थे।