Saturday, December 21, 2024
Google search engine
Homebilaspurअध्यक्षा जिला परिषद बिलासपुर ने दिलाई स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता-2024 की शपथ

अध्यक्षा जिला परिषद बिलासपुर ने दिलाई स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता-2024 की शपथ

बिलासपुर,शुभाष चंदेल :-अध्यक्षा जिला परिषद बिलासपुर ने दिलाई स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता-2024 की शपथ
स्वच्छता ही सेवा रथ को  हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

 जिला बिलासपुर  स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2024 अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर 2024 को जिला विकास अधिकारी कार्यालय, जिला बिलासपुर परिसर में 11:00 बजे श्रीमती बिमला देवी  अध्यक्षा जिला परिषद बिलासपुर द्वारा 17 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा के रथ को  हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर उपस्थित व्यक्तियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ आज, जिला के सभी विकास खंडों में तथा ग्राम पंचायतों में भी इसका आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत कार्यालयों के परिसरों की साफ-सफाई की गई। यह अभियान स्वच्छता को बढ़ावा देने और समाज में इसके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए चलाया गया है

जिला में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है ताकि समाज के हर वर्ग को सफाई के प्रति सजग किया जा सके और स्वच्छता के महत्व को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गंदगी को दूर करके अपने देश की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। जिला विकास अधिकारी यशपाल सिंह परमार  ने बताया कि इस अभियान के कार्यान्वयन के लिए स्कूल शिक्षकों, आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव को ओडीएफ मॉडल घोषित करने के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा और स्त्यापित गांव के लिए प्रस्ताव पारित किए जाएगें तथा व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों के लिए लाभार्थियों की पहचान की जाएगी और शौचालयों का नवीनीकरण भी किया जाएगा।


जिला विकास अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान पंचायती राज, नवयुवक मंडल, महिला मंडल तथा स्वयं सहायता समूहों के संयुक्त सहयोग से जल निकायों, पेयजल टैंकों सहित पारंपरिक जल स्त्रोतों को साफ किया जाएगा और हॉट स्पॉटस की पहचान कर उनकी सफाई के बाद सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा नवयुवक मण्डल, महिला मण्डल तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा ग्राम पंचायत, सामुदायिक भवन, पार्को, सड़कों, पहाड़ी ढलानों और पर्यटन स्थलों से प्लास्टिक की बोतलें, रैपर, प्लास्टिक बैग एकत्र करेंगें। उन्होंने बताया कि हितधारक स्थानीय पर्यटकों और जनता को सार्वजनिक स्थानों पर रखे गये कूड़ेदानों का प्रयोग करने के अतिरिक्त सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा जिसका उददेश्य बच्चों में सफाई के बारें में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान स्वाथ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए जाएगें। इसके अलावा सफाई मित्रों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा तथा उन्हें इसका लाभ पहूंचाने के उद्देश्य से उनसे आवेदन भी प्राप्त किये जाएगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!