सोमवार को गगरेट भाजपा ने बैठक कर चैतन्य शर्मा की अगुवाई में बनाई रणनीति
गगरेट,संजीव डोगरा
भाजपा ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजीव राजू ने की, जबकि इस अवसर पर गगरेट विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा, उत्तराखंड से भाजपा विधायक सुरेश सिंह घड़िया, प्रभारी पूर्व विधायक राजेश ठाकुर,सहप्रभारी नवीन धीमान एवम जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिनांक 07 मई को ब्रह्मपुर रेलवे पुल के समीप श्रद्धा पैलेस में मंगलवार सुबह 09 बजे होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये। विदित रहे कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर मुख्यातिथि के रूप शिरकत करेंगे। भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने बताया कि मंगलवार को होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर मंडल भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गयी है।उन्होंने समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ से आह्वान किया है कि सम्मेलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए इसे यादगार बनाये। उत्तराखंड से विधायक सुरेश सिंह घड़िया,ने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी कमल का फूल है और बिना किसी चर्चा और सोच बिचार के कमल के फूल के लिए जुट जाये। उन्होंने आह्वान किया ki लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर और विधानसभा उपचुनाव चैतन्य शर्मा की जीत पक्की करने के लिए जुट जाये ताकि देश एवम प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार बन सके। उधर प्रभारी पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने भी भाजपा कार्यकर्ताओ को अनुशासन में रहकर विधानसभा उपचुनाव एवम लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने की घुट्टी पिलाई, साथ ही भाजपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ किसी भी तरह की खुद पोस्ट डालने से बचें और अगर कोई फेक आई डी का सहारा लेकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ पोस्ट डालता हैं तो उसका जबाब जरूर दे। उन्होंने कहा कि गगरेट में भाजपा की जीत सुनिश्चित है और विरोधी पक्ष चैतन्य शर्मा पर चाहे जितने मर्जी झूठे आरोप लगा ले ,जनता उनके झूठे वायदो में नहीं आएगी और देश और प्रदेश में भाजपा सरकार बन कर रहेगी क्योंकि जनता कांग्रेस नीयत और नीति दोनों से परेशान है। इस अवसर पर राममूर्ति शर्मा, विजय चौधरी, पवन लंबरदार, सह विस्तारक विनोद एवम आलोक के इलावा अजय ठाकुर, सन्नी पटियाल
इत्यादि उपस्थित रहे।