जवाली, राजेश कतनौरिया:-
उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के महाविद्यालय मार्ग पर दिन भर सड़क छाप मजनू बाइको व गाड़ियों में चक्कर लगाते हुए महाविधालय में पढ़ने बाली छात्राओं को परेशान करते रहते थे ।जिसकी शिकायत कई बार छात्राओं के साथ -साथ उनके अभिभाबको द्बारा भी पुलिस चौकी रैहन की गई ।लेकिन चौकी में पुलिस जबानो की कमी के चलते प्रतिदिन गश्त रखना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था।वहीं अब जब पुलिस चौकी रैहन पुलिस थाना में तबदील हो चुकी है साथ ही पुलिस के जबानो की तादाद भी बढ़ गई है ।जिसके चलते शुक्रवार को खुद डीएसपी विशाल वर्मा टीम सहित उक्त क्षेत्र की गश्त पर निकले पर बिना बजह बाइकों व गाड़ियों से महाविधालय मार्ग पर चक्कर लगाने बाले सड़क छाप मजनुओं को कड़े शब्दों में चेताबनी देकर छोड़ा गया।इस दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा अब प्रतिदिन उक्त क्षेत्र में गश्त रखी जायेगी।साथ ही थाना क्षेत्र में पड़ने बाले स्कूलों के आसपास भी गश्त रखी जाएगी।ताकि अबारागर्दी करने बालों पर नुकेल कसी जा सके ।