दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-
अब दौलतपुर चौक सीएचसी बनेगी आदर्श स्वास्थ्य संस्थान
दौलतपुर चौक सी.एच.सी. अस्पताल अब आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनेगा जिसके लिए सरकार द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गयी है जिससे गगरेट क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को भी एक बड़ा फायदा मिलेगाI उल्लेखनीय है की सरकार द्वारा केबिनेट बैठक में स्वास्थ्य के मद्देनजर बड़े फैसले लिए गये थे जिसमे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोलने का फैसला लिया था जिसमे दौलतपुर चौक सीएचसी को जगह मिलने से सीएचसी अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होगी जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगाI दौलतपुर चौक सी.एच.सी. के आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनने से जहाँ डाक्टरों के साथ साथ अन्य स्टाफ के भी पद सृजत होंगें तो वहीं स्पेशलिस्ट डाक्टरों के पद भी दौलतपुर चौक को मिलेंगीI जहाँ इससे पहले लोगों को स्पेशलिस्ट डाक्टरों से इलाज के लिए अन्य अन्य राज्यों पर निर्भर होना पढ़ता था परन्तु अब यह स्थिति बदल जाएगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूर्गामी सोच का लाभ गगरेट विधानसभा क्षेत्र को मिलेगा I पूर्व सरकार में स्वास्थ्य संस्थानों की व्यवस्था सुधारने के लिए सकरात्मक कदम नही उठाए और जनता को हताशा ही मिली परन्तु अब प्रदेश सरकार के इस निर्णय से हर वर्ग ने राहत की सांस ली है और अब इलाज उनके घर द्वार पर मिलेगाI मिली जानकारी के अनुसार दौलतपुर चौक सी.एच.सी. में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनने के बाद सी.टी. सकेन, अत्याधुनिक लेबस सहित कई अन्य सुविधाएँ भी मिलेगी जिसका लाभ प्रदेश की जनता को होगा. वहीं गगरेट के स्थानीय लोगों सतदेव पराशर, योगेश शर्मा, विजय ठाकुर, सन्नी शर्मा, सन्नी चौधरी, अनिल डडवाल सहित स्थानीय लोगों ने भी प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इस निर्णय का स्वागत किया हैI
34 अस्पताल बनेंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान: प्रदेश सरकार शुरू में 34 अस्पतालों को आदर्श संस्थान बनाया जाएगा. इन सभी संस्थानों में मेडिसिन, सर्जरी, पेडियाट्रिक्स, गायनी, ऑर्थोपेडिक, एनएसथीसिया के स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात किए जाएंगे. प्रत्येक संस्थान में कम से कम 6 स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे. सबसे पहले रीजनल अस्पताल, जिला अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा. आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में होंगी सब फैसिलिटी: प्रदेश सरकार ने हिमाचल में लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का फैसला किया है. इसके लिए हिमाचल में ये आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए शहरों का रुख ना करना पड़े. अभी तक प्रदेश में कुछ ही चुनिंदा संस्थानों में ही इस तरह के स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात हैं. स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे तैनात: प्रदेश सरकार ने आदर्श संस्थानों का बनाने का फैसला किया है. जिसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे. इस तहत जहां पहले से 2 स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, उनके लिए 4 अतिरिक्त डॉक्टर दिए जाएंगे. इन संस्थानों में प्रदेश के मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्ति दी जाएगी. बाकी 34 अस्पतालों में अगले साल नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलने पर तैनाती की जाएगी ।
वहीं बी.एम्.ओ गगरेट डा पंकज ने बताया की सरकार द्वारा दौलतपुर चौक अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने की नोटिफिकेशन जारी की गयी है और जल्द ही इसके तहत कार्य शुरू कर दिया जाएगाI वहीं गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सदृढ़ करना प्राथमिकता है और इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा की जनता को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिए सरकार कार्य कर रही है, इसमें कई डाक्टरों के पद सृजत होने के साथ अत्याधुनिक सुविधाएँ जनता को मिलेंगी