धर्मशाला,राकेश कुमार:-अब धर्मशाला कांगड़ा एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा कांगड़ा हवाई अड्डा, अमृतसर, कुल्लू, श्रीनगर व अहमदाबाद को उड़ाने शुरू करने की बनाई योजनाभारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से कांगड़ा हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक धर्मशाला सचिवालय भवन में को आयोजित की गई इसकी अध्यक्षता कांगड़ा-चंम्बा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने की इसमें धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा व उपायुक्त कांगड़ा सहित विभागों के अधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे कांगड़ा एयरपोर्ट का नाम अब बदलकर धर्मशाला कांगड़ा एयरपोर्ट नाम रखने को प्रपोज़ल भेजा गया है उक्त एयरपोर्ट को कांगड़ा व गगल के नाम से जाना जाता है, जबकि टिकट में धर्मशाला लिखा हुआ आता है ऐसे में पर्यटकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ती है ऐसे में अब धर्मशाला कांगडा एयरपोर्ट नाम किए जाने को सहमति बनकर प्रपोजल स्टेट भेजा गया है, जिसे बाद में सेंटर को भेजा जाएगा।
नए क्षेत्रों में उड़ान जोड़ने के संदर्भ में बातचीत करते हुए सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि अमृतसर को उड़ान की तैयारी है इसके लिए केंद्रीय मंत्री से बात करने की बात रखी है अभी तक शिमला व कुल्लू से चल रही है शिमला से धर्मशाला भी कनेक्ट कर दिया गया है साथ ही नॉन ऑफिसियल मेंबर ने श्रीनगर व कुल्लू को उड़ान शुरू करने की बात कही इसके लिए दिसम्बर में राज्य से उड्डयन विभाग देख रहे प्रतिनिधि स्पेशल रूप से बुलाया जाएगा कांगड़ा एयरपोर्ट के पास भूमि कटाव हो रहा है, जिससे भूमि सहित चारदीवारी को भी खतरा हो गया है वहीं टावर ईच्छी में आठ मीटर ऊंचा है, जिसे नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन अब तक हटाया नहीं गया है शाहपुर की तरफ जागरूकता के लिए बोर्ड भी कम लगे है जिसमें घरों की हाइट व टावर की हाइट के लिए एनओसी लेनी जरूरी है एयरपोर्ट विस्तार होने से बड़े भवन भी खतरा हो सकता है, ऐसे में एनओसी लेना अनिवार्य किया गया है टूरिज्म विभाग की तरफ से सेंटर शुरू कर दी गई है बस स्टॉप भी एनएचएआई की ओर से बना दिया गया है, जबकि अभी नोटिफिकेशन न होने
से बसें रुक नहीं रही हैं एयरपोर्ट से शटल बस सुविधा शुरू करने पर भी मंथन हुआ कांगड़ा में 78 पेड़ जबकि 45 शाहपुर की तरफ से है, जिनका खतरा बना हुआ है उक्त पेड़ों की कटाई करना जरूरी है, इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जिसमें सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है इसमें फंड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, डीएम कॉरपोरेशन की ओर से दो लाख की मांग रखी गई, जिसके लिए एयरपोर्ट फंड देकर पेड़ जल्द काटने होंगे पक्षियों के विमान से टकराने के मामले सामने आ रहे है, जिसमें 18 मीट विक्रेताओं को नोटिस जारी कर खुले में बेस्ट फेंकने की मनाही की है साथ ही 10 किमो दायरे में डपिंग साईट नहीं होनी चाइए।