जोगिंद्र देव आर्य ,बंगाणा:- शौर्य चक्र विजेता (मरणोपरांत) अमर शहीद ब्रजेश कुमार की याद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कुटलैहड़ वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधला में लगाए गए इस शिविर में 110 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में देवभूमि अद्वैता हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऊना के विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। अमर शहीद ब्रजेश कुमार की पत्नी श्वेता शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कुटलैहड़ वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से मुख्यातिथि श्वेता शर्मा, देवभूमि अद्वैता हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऊना की निदेशक श्रीमती मोनिका सिंह, विशेषज्ञ चिकित्सकों
और हिमाचल प्रदेश रेडक्रास स्टेट पैट्रेन (महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नामित) सुरेन्द्र ठाकुर को शाॅल व हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। शिविर में चायपान के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। कुटलैहड़ वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगराज कौशल, महासचिव अंकित कौशल ने शिविर के सफल आयोजन के लिए देवभूमि अद्वैता हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऊना की निदेशक, विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधला के प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ एवं अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में ग्राम पंचायत धुंधला के उप प्रधान रमन शर्मा, एसएमसी के प्रधान अशोक कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।