Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeBANGANAअम्ब इकाई ने प्रदेश स्तरीय आह्वान पर शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

अम्ब इकाई ने प्रदेश स्तरीय आह्वान पर शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला ऊना जिले की ऊना, बंगाणा व अम्ब इकाई ने प्रदेश स्तरीय आह्वान पर प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन छात्र संघ चुनाव बहाल करने सहित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला ऊना की विभिन्न इकाइयों द्वारा आज प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सूबे की ऊना, बंगाणा व अम्ब इकाई ने ये ज्ञापन शिक्षा मंत्री को भेजा है |

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला संयोजक अनुराग शर्मा ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को गीता भवन श्री ज्वाला जी में संपन्न हुई थी जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश भर में प्राचार्यों के माध्यम से शिक्षा मंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा गया है |जिसमें पहली माँग प्रदेश में लम्बे समय से बंद पड़े छात्र छात्र संघ चुनाव बहाल करने की थी, दूसरी माँग विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा व परिणाम में व्याप्त गड़बड़ियों को शीघ्र ठीक करने से संबंधित थी,वर्ष 2013 से जबसे ERP हिमाचल प्रदेश में लागू हुआ है तबसे परीक्षा परिणामों में व्याप्त खामियां पायी जा रही हैं जिन्हें जल्द दुरुस्त किया जाए |


साथ ही तीसरी माँग प्रदेश के विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों की आधारभूत सरंचनाओं को सुदृढ़ कर शिक्षक व गैर शिक्षकों की नियमित भर्ती की जाए व आउटसोर्स के नाम से प्रदेश के युवाओं से धोख़ा न किया जाए |
साथ ही चौथी माँग कृषि वि वि पालमपुर की 112 हेक्टेयर ज़मीन को वापस दिया जाए व सरदार पटेल वि वि का दायरा जो प्रदेश सरकार के द्वारा कम किया गया है उसे पुनः बढ़ाया जाए ताकि 06 जिले के लोगों को अपना काम करवाने के लिए दूर न जाना पड़े |

साथ ही पांचवीं माँग प्रदेश में बढ़ते नशा माफिया के उपर सख्त कार्यवाही करते हुए कानून व्यवस्था को सुधारा जाए व नशा माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया जाए साथ ही शिक्षण संस्थानों में बढ़ती हुई नशे की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सख्त कानून बनाये जाएं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!