तलमेहड़ा:-उप तहसील जोल के तहत ग्राम पंचायत अम्वेहडा धीरज के वार्ड नंबर 3 में लोक मित्र केंद्र की सुविधा ग्रामीणों को मिलेगी। जिसमें नायव तहसीलदार जोल अशवनी धीमान ने इस केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया । इस मौके पर महालक्ष्मी इंडस्ट्री अंबेहडा के उद्योगपति एवं समाजसेवी योगराज जोगी, ई डिस्टिक मैनेजर साहिल शर्मा, योगेश,स्थानीय उप प्रधान सतीश कुमार, मनोज राणा, राकेश राणा, पूर्वपंचायत सदस्य बीना सोनी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर आए हुए अतिथियों ने नए लोकतंत्र केंद्र धारक प्रभात कुमार व उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इससे पहले लोक मित्र केंद्र के संचालक प्रभात कुमार ने नायव तहसीलदार अशवनी धीमान, समाजसेवी योगराज जोगी, पंचायत उप प्रधान सतीश कुमार को को सम्मानित किया।
इस मौके पर नायव तहसीलदार जोल अशवनी कुमार ने संचालक प्रभात कुमार को लोकमित्र केंद्र के कार्यों का सावधानी पूर्वक पालन करने का निर्देश देते हुए अपनी शुभकामनाएं भी दी। अशवनी धीमान ने कहा कि आज के डिजिटल युग में लोक मित्र केन्द्रो द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की पहुंच लोगों तक सुनिश्चित बनाई जा रही है।