ऊना:-अनुसूचित जाती आयोग की तर्ज पर ऊना में अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड का कार्यालय भी खोला जाए ताकि अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों को इस का लाभ मिल सके। यह मांग गुरु नानक मिशन संस्था के महासचिव हरपाल सिंह कोटला ने प्रदेश सरकार से की है । यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा ऊना जिला मुख्यलय पर अनुसूचित जाती आयोग का कार्यालय खुलने का स्वागत करते हुए कहा की प्रदेश सरकार द्वारा यह एक अच्छा कदम है । कार्यालय खुलने से लोगों को इसका काफी फायदा होगा । उन्होंने कहा की ऊना जिला में प्रदेश में सब से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं ।
अल्पसंख्यक समुदाय से जुडी बहुत सी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका लाभ लेने के लिए लोगों को शिमला के चक्र काटने पढ़ते है, जिसमें धन और समय की बर्बादी होती है।बहुत से लोग समय और धन की कमी से लाभ लेने से वांछित भी रह जाते है । उन्होंने कहा की ऊना में अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड का कार्यालय खुलने से लोगों को आपने कार्या करवाने में आसानी होगी और उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। इस लिए प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के हितो का ध्यान रखते हुए ऊना में जल्द से जल्द अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड का कार्यालय स्थापित करे।