अल्मोड़ा ,गोविन्द रावत:-एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में बहुरंगी लाईटे लगाकर अन्य वाहनों चालकों के लिये खतरा बन रहे वाहन चालकों के विरुद्ध हो रही है कड़ी चालानी कार्यवाहीअल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान के की 05 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही रंग-बिरंगी लाईटे मौके पर ही उतारी गई और दी सख्त हिदा यत
भतरौजखान- वरिष्ठ पुलिस पुलिस अघीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों को वाहनों में अवैध लाल नीली बत्ती, हूटर, बहुरंगी लाइट लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की सख्त निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण मे18 सितमबर 2024 की रात्रि में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान बहुरंगी लाईट लगाकर सामने वाले वाहन चालकों के लिये खतरे का सबब बन रहे 05 वाहनों की रंग-बिरंगी लाईटों को उतरवाकर चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी दोबारा इस तरह से बहुरंगी लाईटों का प्रयोग न करें।
साथ ही जनमानस से अपील है कि अपने वाहनों में बहुरंगी लाईटों का प्रयोग न करें, ऐसे लाईटों के प्रयोग से सामने से आ रहे वाहन चालकों के लिये खतरा उत्पन्न हो जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मानकों के विपरीत बहुरंगी लाईटों का प्रयोग न करने की अपील की गई।