मनोज डोगरा ,तलमेहड़ा:-आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा,बच्चों को दिया पोषण आहार, महिलाओं को बताई मोटे अनाज से व्यंजन बनाने की विधि।
उप तहसील जोल की ग्राम पंचायत खरयालता केआंगनबाड़ी केंद्र बडोआ में आज वीरवार को पोषण पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान खरयालता राकेश धीमान ने की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी पर माताओं को आमंत्रित किया गया बच्चों को ऊपरी आहार देना शुरू करवाया गया।वहीं माताओं से इस संबंध मैं जागरूक किया गया कि वह अपने 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को ऊपरी आहार देना शुरू करें
। जिसमें मोटा अनाज, हरी सब्जी, फल आहार में सम्मिलित किया जा सकता है।मोटे अनाज से व्यंजन बनाने की विधि भी महिलाओं को बताई गई,बताए गए आहार में निरंतर सेवन से शिशु का शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होता है और रोगों से लड़ने की क्षमता में भी वृद्धि होती है।कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवी, किरणा देवी, उर्मिला देवी, विनोद कुमारी, रेणु बाला, सोमा देवी, संतोष कुमारी सहित गांव की महिलाएं शामिल रही।