बद्दी,स्वास्तिक गौतम:-
आई आर जी का ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न,हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर आईआरजी एनजीओ ने ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से सरकारी प्राथमिक विद्यालय बिल्लांवाली और सरकारी प्राथमिक विद्यालय चनालमाजरा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 600 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्वेता शर्मा और सुषमा शर्मा ने बच्चों को हाथ धोने की सही तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने हाथ धोने के पांच प्रमुख अवसरों—खाने से पहले, शौच के बाद, बीमार व्यक्ति की देखभाल के बाद, खाना बनाने से पहले, और जानवरों को छूने के बाद—पर जागरूकता फैलाते हुए इसका डेमोंस्ट्रेशन भी दिया। उन्होंने यह समझाया कि साबुन से हाथ धोने से हानिकारक जीवाणु नष्ट होते हैं, जो कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं।भोजिया डेंटल कॉलेज से डॉ. अविजीत अवस्थी ने बच्चों को मौखिक स्वच्छता (ओरल हाइजीन) के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को दिन में दो बार दांतों को ब्रश करने की सही तकनीक का प्रदर्शन किया और यह भी समझाया कि मीठे पदार्थों से परहेज और संतुलित आहार दांतों की सेहत के लिए आवश्यक हैं।
कार्यक्रम में ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी किशनपुरा से राकेश चंद, असिस्टेंट मैनेजर, भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के महत्व को समझाया और स्वच्छता संबंधी आदतों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।सरकारी प्राथमिक विद्यालय बिल्लांवाली के प्रभारी मनराज सिंह और सरकारी प्राथमिक विद्यालय चनालमाजरा की प्रभारी अनीता देवी ने इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए ग्लेनमार्क फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि वे नियमित रूप से हाथ धोने और मौखिक स्वच्छता जैसी आदतों को अपनाकर स्वस्थ और बीमारियों से मुक्त जीवन जी सकें।