ऊना ,ज्योति स्याल।:-हरोली विकास खंड में जिला आपदा प्रबंधन ऊना की ओर से 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया गया। मंगलवार को समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी वीरेन्द्र कौशल ने भाग लिया ।इस मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रजनीश शर्मा ,कनिष्ठ अभियंता अमनदीप ; शिव कुमार व कमल कुमार आदि उपस्थित रहे । आपदा ट्रेनिंग शिविर में 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया व आपदा से निपटने के गुर सीखे ।बीडीओ हरोली वीरेंद्र कौशल ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है ।
प्रदेश में हाल ही में आई आपदा व ऊना के बाथडी में आई प्रलयकारी बाढ़ में जान माल के हुए नुकसान से हर वर्ग को संकट का सामना करना पड़ा है । इसलिए भविष्य में ऐसी आपदाओं से पहले हम सब को फ्रंट लाइन में आकर पीड़ित मानवता की सेवा के तैयार रहना होगा । उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने का मिशन अपने घर से शुरू करना होगा ।गांव क्षेत्र में आमजन को जागरूक करना होगा ।इस मुहिम में सभी को अपनी जन सहभागिता देनी होगी । किसी भी आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करना होगा ।:-