राकेश कुमार धर्मशाला:-कांग्रेस के सचिव एवं मीडिया समन्वयक ने मंडी की सांसद पर कसा तंज ..
आपदा के समय भी भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंकेने से बाज नहीं आ रही है और प्रदेश सरकार पर झूठे आरोप लगाकर अपान-शनाप बयानबाजी कर रही है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं मीडिया समन्वयक पुनीत मल्ली ने कही। उन्होंने कहा कि मंडी की सांसद कंगना रणौत हिमाचल दौरे पर आई हुई हैं। आपदा प्रभावितों को उम्मीद थी कि उनकी सांसद उनके लिए केंद्र से कोई मदद का पैकेज लेकर आएंगी, लेकिन यहां पहुंचते ही कंगना रणौत ने झूठी हमदर्दी का दिखावा किया और प्रदेश सरकार को कोसना शुरू कर दिया ।
पुनीत मल्ली ने कंगणा रणौत को चैलेंज दिया कि अगर वह केंद्र से आपदा प्रभावितों के लिए कोई मदद लेकर आई है, तो स्वयं अपने हाथों से बांट दें। उन्होंने कहा कि संसद में हिमाचल के आपदा प्रभावितों की आवाज तक न उठाने वाली यहां आकर लोगों की सहानभुति हासिल करने के लिए कंगना रणौत लोगों को गुमराह करने में जुटी है, लेकिन लोगों को पता है कि आपदा के समय में सीएम सुक्खू उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। लोग सीएम के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। मल्ली ने कहा कि हाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने भी सीएम सुक्खू के काम को बेहतर बताया है।