म्युजिक में की कामयाबी हासिल कर किया गांव व मां बाप का नाम रोशन
हिमाचल के उभरते हुए म्यूजिक डायरेक्टर आयुष इकबाज को हिमाचल म्युजिक डारेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया
नूरपुर भूषण शर्मा:-नूरपुर विधानसभा की छोटी सी पंचायत ममूह गुरचाल के रहने वाले आयुष इकबाज ने बचपन के सपने को किया पूरा और उन्हें एचआईवी ने हिमाचल म्यूजिक डायरेक्टर के आवर्ड से नवाजा है! छोटी सी उम्र में आयुष इकबाज ने नागनी माता के मेले से कीबोर्ड खरीद कर गाना सीखना शुरू किया और मां सरस्वती माता का ऐसा आशिर्वाद हुआ कि बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग खुद की मेहनत से म्युजिक धुनें बनाना शुरू कर दी और आज अपना हिमाचल प्रदेश में अलग ही एक नाम बनाया है । आवर्ड मिलने की खुशी इनके सभी परिवार में छाई है और इनको बधाई देने इनके रिश्तेदार इनके घर पहुंच रहे हैं!आयुष के पिता चैन सिंह ने कहा कि आयुष को हिमाचल म्यूजिक डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है! हर मां बाप चाहता है कि उनका बच्चा चाहे किसी भी फील्ड में हो वह अपने लिए अपने भविष्य के लिए कोई ना कोई अच्छा कार्य करें! जिससे सभी के मां बाप को गर्व हो! आयुष को बचपन से शौक था और हमें खुशी है कि हमारा बच्चा आज इस काबिल बना है ।आयुष के चाचा व पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह ने कहा कि आज बड़ी खुशी का पल है! हालांकि इनकी यह जो लाइन है वो हमारी सोच से हट कर है! क्योंकि जब यह शुरू कर रहा था तो हमें यह मालूम रहता था कि यह अपना समय नष्ट कर रहा है! क्योंकि हमारे परिवार में ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी में ही जाते हैं!हम इसको यह प्ररेति करते रहते थे कि सरकारी नौकरी के लिए कोशिश करें,लेकिन आज हमें इसकी कामयाबी पर गर्व है बहुत खुशी है और आगे भी यह कामयाबी हासिल करें यही हमारी कामना है!