Wednesday, January 29, 2025
Google search engine
HomeBANGANAआर्य पब्लिक स्कूल में मनाया गया18वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

आर्य पब्लिक स्कूल में मनाया गया18वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

बंगाणा,जोगिंद्रदेवआर्य:-आर्य पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया18वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बाजरे दा सिट्टा पर थिरका बंगाणा**मुख्यातिथि विवेक शर्मा ने नवाजे होनहार **आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में बुधवार को 18वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। मुख्यातिथि विधायक विवेक शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
“शिक्षा और नैतिकता जीवन के प्रमुख स्तंभ हैं, जो सफलता की नींव रखते हैं।” उन्होंने छात्रों को अनुशासन, मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

उनके प्रेरक शब्दों ने उपस्थित छात्रों और अभिभावकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। विधायक विवेक शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की, जिन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किया है। विधायक ने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि बच्चों को छोटी-छोटी गलतियों पर डांटे नहीं, बल्कि उन्हें प्यार से समझायें। वहीं महिला आयोग की पूर्व सदस्य इंदु वाला ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उनको बेहतर शिक्षा मुहैया करवाएं। जिससे वे आने वाले समय में देश का नेतृत्व कर सकें।समारोह के मुख्यातिथि विवेक शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम , शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य सह-शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इससे से पूर्व स्कूली छात्रों ने माँ मेरी माँ, बरसो रे मेघा, पापा मेरे पापा, स्वर्ग से सुंदर, छोटे-छोटे सपने हों, नन्हा-मुन्ना राही हूँ, राम आएंगे, मुझे माफ़ करना ओ साईं राम, मैंने पायल है छनकाई, छोटा बच्चा जान के, ओ देश मेरे, मनवा लागे, बाजरे दा सिट्टा समेत अन्य धुनों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्यातिथि विवेक शर्मा ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले छात्रों को ग्यारह हजार रूपए देने कि घोषणा की।

**इन्हें मिला सम्मान **\आरुल सहगल, निखिल, वैदिक संख्यान, यशिका ठाकुर, दक्ष कुमार, प्रियांश ठाकुर, सार्थक शर्मा, मन्नत ठाकुर, नायरा खुल्लर, प्रथम संख्यान, नक्श कशिव, प्रणिता, सक्षम डोगरा, अन्वी शर्मा, एन्जल सहगल, चाहत उपमन्यु, कनिका चौधरी, समायरा कौण्डल, अभी, तन्मय धीमान, खुशी, राधिका, अक्षित शर्मा, लक्ष्य, प्रियांशी समेत अन्य छात्र -छात्राएँ।ये रहे उपस्थितइस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव देसराज मोदगिल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, प्रेस क्लब बंगाणा के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, बंगाना पंचायत के प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान अजय शर्मा समेत अभिभावक गण, छात्र-छात्राएँ व् दर्शक।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!