ऊना/हरोली ,ज्योति स्याल:- जिला ऊना में किसानों के साथ पिछले वर्ष आलू की फसल में हुए फ्राड से अभी तक नहीं उभर पाए थे किसान, इतने में एक ओर मामला सामने आ रहा है इस मामले को लेकर पीड़ित किसान आज प्रशासन से गुहार लगाने के लिए ऊना पहुचे, जहा उंन्होने गड़बड़ घोटाला करने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अपील की, शिकाशयत कर्ताओं ने आरोप लगाया है
कि हमारे आलूओ को बेचा ज़रूर गया पर लेकिन आलू की फसल की रकम अभी तक हमे नहीं मिली।उंन्होने कहा कि स्थानियो व्यापारियों ने धोखा दिया है और हमारे खून पसीने की कमाई लगभग 50 लाख हड़प लिए गए है, उंन्होने बताया कि ये रकम मात्र 13 किसानों की आलु की फसल की है पता नही ओर कितने किसान भाइयों को इस प्रकार के लोग चुना लगा कर फरार हो जाते है उंन्होने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन लोगो पर कारवाई कर हमारा पैसा हमे दिलवाया जाए।