अल्मोडा,गोविन्द रावत:-प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी के आह्वान पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है। उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में देशभक्ति की झलक खूब देखने को मिल रही हैं।वहीं अल्मोडा जिले के विकास खण्ड सल्ट में हर -घर तिरंगा यात्रा अभियान के अंतर्गत बांगीघार से मौलेखाल तक तिरंगा यात्रा.निकाली गई।जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज बांगीघार के छात्र, छात्राएं और शिक्षकों , पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामविकास , आंगनबाडी कार्यकर्ती,स्थानीय प्रशासन के अघिकारी, कर्मचारियों व स्थानीय ग्रामीण , क्षेत्र जनप्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए।हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया।भारत की आजादी के इतिहास का गौरव,तिरंगे की आन, बान, शान,मान और मर्यादा के लिए, राष्ट्रीय ध्वज का जश्न मनाने व सम्मान करने का जबरदस्त जज्बा तिरंगा यात्रा में हर किसी के अंदर दिखाई दे रहा था।
इस मौके एसडीएम सल्ट सजय कुमार, तहसीलदार सल्ट आविद अली, थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, इंटर कॉलेज बांगीघार प्रघानाचार्य प्रदीप कुमार, बीआरसी सल्ट दिनेश चन्द्र शर्मा, जयपाल असनोड़ा, नरेन्द्र सिंह कडाकोटी, कृष्ण चन्द्र , मोहन लाल सेमवाल, मोहन सिंह घुघत्याल, शंकर चन्द्र पंवार, नितीश बिष्ट, श्याम सुंदर जोशी, विवेक कुमार, किरन चौधरी, स्मृति, आरजू अफरोज अंसारी, जगत सिंह नेगी, चन्दन सिंह कंडारी,प्रशांत कुमार विनोद घ्यानी,सुजीत चौघरी, विक्रम बिष्ट, भगवत बोरा, रमेश काण्डपाल सहित इंटर कॉलेज बांगीघार के छात्र, छात्राएं और शिक्षक , पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामविकास , आंगनबाडी कार्यकर्ती,स्थानीय प्रशासन , स्थानीय ग्रामीण , क्षेत्र जनप्रतिनिधि मौजूद थे।