मैहतपुर,एम,एल, सहोड़:-
इंडेन वाटलिंग प्लांट के वेस्ट पानी से फसलों को नुकसान एम,एल, सहोड़ मैहतपुर। ,रायपुर सहोडां के इंडियन बॉटलिंग प्लांट द्वारा चाहर दीवारी के साथ लगती भूमि में रसायनिक वेस्ट पानी छोड़ा जा रहा है। फैक्टरी एक्ट 1948 के अनुसार रसायन युक्त पानी छोड़ने के लिए कुछ नियम व कानून हैं।स्थानीय निवासी राजन शर्मा पुत्र ओमकार नाथ वार्ड नं एक ने बताया कि प्लांट के दक्षिण दिशा की तरफ चाहर दिवारी के बाहर मेरी जमीन में लगभग दो महीने पूर्व प्लांट द्वारा चाहर दिवारी को बनाते समय पानी के तीन पाइप मेरे खेत में छोड़ दिया हैं। जिससे रसायन युक्त गंदा पानी मेरी जमीन में आ रहा है। जिससे न केवल पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है बल्कि जमीन भी रसायनिक युक्त हो रही है। प्लांट प्रबंधन ने चाहर दिवारी के बाहर खेत मे उगे पेड़ भी मेरी
अनुमति के वगैर ही काट लिए। प्लांट प्रबंधन द्वारा चाहर दिवारी निमार्ण के वाद समग्री मेरी जमीन में छोड़ दी है।।उन्होंने प्रशासन से मांग की है प्लांट प्रबंधन के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। ——- महाप्रबंधक समरेश कुमार से इस वारे में कई बार उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनकी तरफ से कोई उत्तर नहीं मिला। ——उपायुक्त जिला ऊना जतिन लाल ने कहा कि मामले की जानकारी के वाद ही उचित कारवाई की जाएगी—— ——- ग्राम प्रधान रोहित कुमार ने बताया कि मुझे इस के वारे में शिकायत मिली है। उप महाप्रबंधक को पंचायत में बुलाया गया है। उसके वाद ही कारवाई की जाएगी—-