धर्मशाला,राकेश कुमार:-धर्मशाला के सबसे पुराने क्लबों में से एक इनरव्हील क्लब धर्मशाला (रोटरी क्लब का लेडीज विंग) की दूसरी बार बनी प्रेसिडेंट रंजना सूद उनके साथ उपाध्यक्ष बाला परमार, सेक्रेटरी अर्चना अरोड़ा, कोषाध्यक्ष मनोरमा शर्मा, एडिटर एनिमा गुप्ता, और जॉइंट सेक्रेटरी मोनिका अवस्थी ने भी अपना पदभार संभाला। रंजना सूद ने बताया कि इस साल की थीम हार्ट बीट ऑफ इम्युनिटी रहेगी। इनरव्हील 307 डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन
मनमोहन सूरी इस मौके पर चीफ गेस्ट रहीं। विशेष अतिथि के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उमा भगत और रजनी नेगी उपस्थित रहीं। रंजना सूद ने बताया कि अब तक उन्होंने शिमला की रहने वाली कमलेश को अपनी आजीविका कमाने के लिए ब्यूटी पार्लर के ट्रेनिंग और सामान दिया। इसके अलावा साईं सदन स्कूल स्लेट गोदाम योल की स्टूडेंट्स को पैड्स वितरित किए गए इसके अतिरिक्त एक स्टूडेंट की पढ़ाई के लिए अनुदान दिया। क्लब द्वारा इससे पूर्व पौधरोपण, ब्रेस्ट फेडिंग सहित अन्य प्रोजेक्ट्स
किये गए। उन्होंने कहा की आने वाले समय में क्लब समाजसेवा से जुड़े कई प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। जिनमें महिलाओ को सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग देना, वृद्ध आश्रमो में रह रहे लोगो को की सेवा करना, बेसहारा जानवरो के लिए प्रोजेक्ट, कैंसर अवैरनेस मुहिम शुरू करना आदि शामिल है। इसके बाद क्लब में नई शामिल सदस्यो रेनू खत्री, जसविंदर बत्रा, शकंबरी वर्मा, मधु चड्डा और अंजुला कटोच का पिन लगाकर स्वागत किया .
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मनमोहन सूरी ने अपने संबोधन में कहा कि इन्नरव्हील क्लब में
100 देशो से लगभग 1 लाख महिलाएं जुड़ी हुई है जोकि वैश्विक स्तर पर समाज सेवा में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने इन्नरव्हील क्लब प्रगति कि टीम मेंबर्स को दुनिया भर कि महिलाओं कि तरह एक्टिव रहने के लिए मोटिवेट किया ताकि उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोज़र मिल सके।