इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के प्रचार प्रसार के लिए कार्यरत देश के सबसे बड़े संगठन Institute of Electrohomeopathic Research and Education (India) New Delhi के तत्वावधान में आज प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों छात्रों ने भाग लिया ॥ यहाँ जारी बयान में निदेशक डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पहली बार इलैक्ट्रोहोम्योपैथी पाठयक्रम में दाख़िला लेने वाले छात्रों को अखिल भारतीय स्तर पर चयनित किया गया है । जिससे इस पद्धति के प्रचार प्रसार में तेज़ी लाने के प्रयास किए जाएँगे । उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित बगली में स्थापित सर्वोदय भवन में चार वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जा रहा है
।
जानकारी के अनुसार इस पाठ्यक्रम में मेडिकल संकाय में बारहवीं पास छात्रों को मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाएगा । यह कि प्राकृतिक जड़ी बूटियों पर आधारित इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में जनरल ओपीडी का शुभारंभ किया गया है जहां हर प्रकार के रोगियों को सस्ती सुलभ व असरदायक चिकित्सा में इलाज किया जा रहा है ।
यह कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया जाएगा और 26/27/28 अगस्त को प्रवेश शुरू हो जाएगा ॥
जारीकर्ता
निदेशक मंडल
Website www.iereindia.com
सर्वोदय इंस्टीट्यूट आफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी एवं रिसर्च सेंटर बगली धर्मशाला हिमाचल प्रदेश
डॉ सुरेंद्र ठाकुर 8988122022