Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeJAWALIउपमंडल जवाली के अंतर्गत लाहडू में गुग्गा मंडली गोगा जाहरवीर का गुणगान

उपमंडल जवाली के अंतर्गत लाहडू में गुग्गा मंडली गोगा जाहरवीर का गुणगान

ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट :-उपमंडल जवाली के अंतर्गत लाहडू में गुग्गा मंडली गोगा जाहरवीर का गुणगान कर रही है बताते चलें तो
रखड़पुण्या से गुग्गा मंदिरों से गुग्गा जी की छत्र मंडलियां गुग्गा जी की महिमा का गुणगान करने को निकल पड़ी हैं। प्राचीनकाल से ही रखड़ पूर्णिमा के दिन से ही देव गुग्गा जाहरवीर के मंदिरों से गुग्गा मंडलियां गुग्गा जी का पावन छत्र उठाकर घर-घर, गांव-गांव जाकर गुग्गा जी की महिमा का गुणगान करके समस्त समाज को हर साल वर्षों से सुनाती

आ रही हैं। छत्र पंचायत के मंगडियाल गांव के गुग्गा की मंडली के सदस्य ने बताया कि यह यात्रा हमारे गुरु देव स्वर्ण पठानिया,जय पठानिया की अगवाई

मै निकाली गई है बताते चलें तो प्राचीन परंपरा के अनुसार गुग्गा जी के सेवक छत्र, ढोलक, चिमटा लेकर नंगे पांव गुग्गा नवमी तक गुग्गा महिमा गाकर लोगों को सुनाते हैं। गुग्गा मंदिरों से पहुंची इन टोलियों को लोग नमन करते है और अनाज, फल, नकद, वस्त्रादि दान स्वरूप भेंट करके अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं। वही प्रतेयक वर्ष की भांति इस बार भी 27 अगस्त गुग्गा नवमी तक यह यात्रा चलेगी ओर उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!