बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:- आवारा पशुओं के कारण लोगों को बहुत ही परेशानी हो रही है। यह आवारा पशु आने जाने वाले राहगीरों को मारने के लिए पीछे भी भागते हैं । राहगीर दौड़ कर अपनी जान बचाते हैं। जिसके कारण राहगीरों को बहु त ही परेशानी हो रही है । ये आवारा पशु कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्कूल में जाने वाले छोटे बच्चों को भी इन आवारा पशुओं से परेशानी हो रही हैं। इन आवारा पशुओं के बड़े-बड़े सींग हैं अगर किसी को टक्कर मार दे तो यह उसकी जान भी ले सकते हैं । कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है । बाजार के एक छोर पर गन्दगी की वजह से भी स्थानीय दुकानदार बहुत ही परेशान हैं।
जिससे बीमारियां फैलने का भी खतरा है । स्थानीय दुकानदारों जोगिंदर सिंह, , रमेश चौधरी , मुनीष कुमार , विनोद शर्मा , रणजीत सिंह , अशोक कुमार , विजय कुमार , ईशर सिंह , मुनीष शर्मा , जगत राम पंकज कुमार , रमेश चंद , भुट्टो का कहना है कि इन पशुओं को गौशाला या पशु शाला में छोड़ना चाहिए जहां पर इनके खाने पीने के लिए भी प्रबंध हो । लठियानी पंचायत के प्रधान जोगिंदर शर्मा व उपप्रधान निर्मल सिंह एवं पंचायत समिति के सदस्य जोगिंदर देव आर्य का कहना है कि बड़सर की ओर से लोग जंगल में रात के अंधेरे में पशुओं को छोड़ जाते हैं । जिसकी वजह से ये समस्या आ रही है । ये बड़े बड़े आवारा पशुओं को तीन चार दिन पहले ही छोड़ा गया है। जिसकी वजह से ये परेशानी आ रही है ।
प्रधान जोगिंदर शर्मा पौणु व उप प्रधान न कहा कि इन आवारा पशुओं को लोगों के सहयोग से पकड़ने की काफ़ी कोशिश की लेकिन ये पशु मारने के लिए पीछे भागते हैं। कई बार तो ये आवारा पशु सड़क पर आ जाने से वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। इनका कहना है कि इस से पहले भी कई आवारा पशुओं को पकड़ कर गौ संचरी थानाकलां में छोड़ कर आए हैं। इन्होंने प्रशासन व पशुपालन विभाग से आग्रह किया है कि इस समस्या का समाधान किया जाए जिससे कि कोई दुघर्टना ना घटे और कस्बा भी साफ सुथरा हो।