बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-
बंगाणा, 25 अगस्त: उपमंडल बंगाणा के गांव हेरू में वन विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को निशुल्क खेर के पौधे वितरित किए गए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में जैव विविधता को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ़ करना था।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन अरण्यपाल हमीरपुर, निशांत संधोतरा ने शिरकत की। उनके साथ वन अधिकारी वन मंडल सुशील राणा सिंह, वन रक्षक प्रवीण, वन खण्ड अधिकारी चरणजीत सिंह, आसिफ भट्टी, अजय कुमार और विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निशांत संधोतरा ने कहा, “जैव विविधता योजना के तहत खेर के पौधों का वितरण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खेर के पौधे न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने में मदद करेंगे बल्कि वे क्षेत्र की जैव विविधता को भी समृद्ध करेंगे।”
गांव हेरू में लढ्याणी क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया। गांववासियों में कुलदीप, प्रवीणा कुमारी, सतीश कुमार, एमेश, सुखदेव, राकेश, जगदीश, विद्यासागर, बलराज, शशी और मुकेश आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इन सभी ने वन विभाग के इस प्रयास की सराहना की और अपने गांव में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।
गांववासियों ने बताया कि वे इन पौधों का पूरी देखभाल करेंगे ताकि वे सुरक्षित रूप से बढ़ सकें और भविष्य में पर्यावरण के लिए एक मजबूत आधार बन सकें। वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस पहल को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को पौधों की देखभाल के संबंध में आवश्यक सलाह दी।
वन विभाग के इस कदम से क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को नया आयाम मिलेगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।