Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAउपायुक्त ने नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के नाम व पता किए अधिसूचित

उपायुक्त ने नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के नाम व पता किए अधिसूचित

शिमला, टीना ठाकुर :-उपायुक्त ने नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के नाम व पता किए अधिसूचित
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जिला शिमला के विकास खण्ड कोटखाई, मशोबरा, जुब्बल, रोहडू, कुपवी, बसन्तपुर, नारकण्डा तथा ननखड़ी के नव निर्वाचित ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के नाम व पता आम जनता की जानकारी हेतू अधिसूचित किए है।


उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन सितम्बर, 2024 में विकास खण्ड कोटखाई की ग्राम पंचायत पराली बदरूनी में ग्राम पंचायत उप-प्रधान बलवीर सिंह, पुत्र स्व० प्रेमदास, गांव नैनाधार, डा० देवरी खनेटी त० कोटखाई, पिन कोड-171204, विकास खण्ड जुब्बल की ग्राम पंचायत रांवी में ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-3 में नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व० आमी चन्द गांव व डा० डांडी घुन्सा, त० जुब्बल, पिन कोड-171206 नवनिर्वाचित हुए हैं।इसी प्रकार विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत मेहली में ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-4 में श्रीमती मीरा पत्नी स्व० इन्द्र सिंह गांव गुसान डा० मेहली. त० शिमला, पिन कोड 171013, ग्राम पंचायत चैड़ी में ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-4 के लिए श्रीमती निशा कुमारी, पत्नी तोषित, गांव ज्याली, डा० क्यार कोटी, त० शिमला, पिन कोड 171007, ग्राम पंचायत कुफरी श्वाह में ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-2 के लिए श्रीमती सुनीता देवी, पत्नी हरदयाल सिंह, गांव घरैच, डा० कुफरी, त० जिला शिमला, पिन कोड 171012 तथा ग्राम पंचायत पगोग में ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-5 के लिए श्रीमती रमा देवी पत्नी भूप राम, गांव बुखारी, डा० ए०जी०, त० शिमला, पिन कोड 171003 का चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड रोहडू की ग्राम पंचायत कुठाडी में ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-3 के लिए श्रीमती सीमा, पत्नी सतीश कुमार, गांव खलघर, डा० घासणी. त० टिक्कर, पिन कोड 171203 व ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-5 श्रीमती अनिता, पत्नी स्वार चन्द, गांव जरला, डा० कड़ीवन, त० टिक्कर, पिन कोड 171203 तथा ग्राम पंचायत पारसा में ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-3 के लिए पंकज, पुत्र नीटू, गांव पारसा, डा० लोअरकोटी, त० रोहडू, पिन कोड 171207 का चयन हुआ है।


उन्होंने बताया कि विकास खण्ड कुपवी की ग्राम पंचायत नौरा-बौरा में ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-3 के लिए राजेश कुमार, पुत्र तुला राम, गांव बौरा, डा० कुलग, त० कुपवी, पिन कोड 171217, विकास खण्ड बसन्तपुर की ग्राम पंचायत भराड़ा में ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-4 के लिए तेज राम, पुत्र उत्तम, गांव चैडी, डा० भराडा, त० सुन्नी, पिन कोड 171018 तथा ग्राम पंचायत बसन्तपुर में ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-3 के लिए श्रीमती किरण माला, पत्नी मोहन लाल, गांव मण्डयालू, डा० बसन्तपुर, त० सुन्नी, पिन कोड 171018 का चयन हुआ है। इसी प्रकार विकास खण्ड नारकण्डा की ग्राम पंचायत कोटगढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-5 के लिए सुरजीत, पुत्र रूप सिंह मेहता, गांव भरेडी, डा० कोटगढ़, उप त० कोटगढ़, पिन कोड 172031 तथा विकास खण्ड ननखड़ी की ग्राम पंचायत बड़ाच में ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-4 के लिए अनिल कुमार, पुत्र सबीर दास, गांव वरकेली, डा० बडाच, त० रामपुर बुशैहर, पिन कोड 172001 का चयन हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!