ऊना,ज्योति स्याल
जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिले में लोकसभा आम निर्वाचन तथा 2 विधानसभा उपचुनावों को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुरूप सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने और स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी निवार्चन आयोग दिल्ली द्वारा चुनावी तैयारियों की समीक्षा के आयोजित ऑनलाइन बैठक में शिरकत करते हुए दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह भी उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उनके साथ उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। इसे लेकर पूर्ण योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि चुनावों में प्रयोग में आने वाली ईवीएम तथा वीवीपैट की दो चरणों की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 23 से 25 मई के मध्य उनकी कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने डाक मतपत्र, होम वोटिंग सुविधा,चुनावी कर्मियों के प्रशिक्षण तथा उनके लिए वोटिंग सुविधा केंद्रों की स्थापना समेत चुनावी प्रबंधन से जुड़ी संपूर्ण व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चुनावी कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला 25 से 28 अप्रैल तक लगाई जा चुकी है। दूसरी कार्यशाला 23-24 मई को लगाई जाएगी, वहीं तीसरी प्रशिक्षण कार्यशाला 30 तथा 31 मई को आयोजित होगी।
कहां कितने मतदाता
जतिन लाल ने बताया कि जिले में 6671 सर्विस मतदाताओं समेत कुल 4 लाख 33 हजार 129 मतदाता हैं। इनमें 2 लाख, 14 हजार 95 महिला, 2 लाख 19 हजार 30 पुरुष तथा 4 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कुल 84 हजार 212 मतदाता हैं, इनमें 41 हजार 146 महिला, 43 हजार 65 पुरुष मतदाता तथा 1 ट्रांसजेंडर मतदाता है। वहीं गगरेट विस में 84 हजार 316 मतदाता हैं, इनमें 41 हजार 660 महिला, 42 हजार 656 पुरुष मतदाता हैं। हरोली विस में 89 हजार 258 मतदाता हैं, इनमें 44 हजार 273 महिला और 44 हजार 985 पुरुष मतदाता हैं। ऊना विस में 87 हजार 650 वोटर हैं, इनमें 43 हजार 386 महिला, 44 हजार 262 पुरुष तथा 2 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं । कुटलैहड़ में 87 हजार 693 मतदाता हैं, इनमें 43 हजार 630 महिला, 44 हजार 62 पुरुष तथा 1 ट्रांस जेंडर मतदाता है।
पुलिस की टीमें लगातार कर रहीं निगरानी – पुलिस अधीक्षक
वहीं, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने जिले में अंतरराज्यीय तथा राज्यांतरिक नाकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 51 क्रिटिकल मतदान केंद्रों में प्रत्येक पर सीएपीएफ की आधी टुकड़ी तैनात रहगी। उन्होंने बताया कि चुनावों के दृष्टिगत पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।इस दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार सुमन कपूर भी उपस्थित रहे।