ऊना, ज्योति स्याल:-उपायुक्त जतिन लाल ने आज (मंगलवार) सद्भावना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामाजिक सद्भाव एवं एकता की शपथ दिलाई। उपायुक्त कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह में उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उपायुक्त जतिन लाल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा के आधार पर भेदभाव किए बिना देश की भावनात्मक एकता और सद्भावना को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे हिंसामुक्त समाज बनाने के साथ एक-दूसरे की सहायता में तत्पर रहें और नेक कार्य करते हुए समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, सहायक आयुक्त वीरेंद्र शर्मा, डीएसपी अजय ठाकुर, सीपीओ संजय सांख्यान, डीआरओ अजय सहित उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सद्भावना शपथ ग्रहण की।