Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
Homeukऊधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा 12 ग्राम अवैध स्मैक सहित 01...

ऊधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा 12 ग्राम अवैध स्मैक सहित 01 अभियुक्त पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजेन्द्र कुमार

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के सभी जनपदो को ड्रग्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर ,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आज दिनांक 10-05-2024 को दौराने सघन चैकिग फ्लाई ओवर से करीब 100 मी0 पुलभट्टा गाँव को जाने वाले रोड पर पूरन सिह उर्फ हैप्पी पुत्र दलवीर सिह निवासी ग्राम पुलभट्टा वार्ड न017 थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर उम्र 24 वर्ष को 12 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ मे अभि0 पूरन सिह उर्फ हैप्पी ने बताया कि यह स्मैक बहेडी से किसी अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था कुछ स्मैक उसने राह चलते नशे के आदि लोगो को बेच दी तथा बरामद स्मैक को भंगा की ओर बेचना जा रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध FIR-91/2024 धारा 8/21 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अभि0 पूरन सिह उर्फ हैप्पी पुत्र दलवीर सिह निवासी ग्राम पुलभट्टा वार्ड न017 थाना पुलभट्टा जिला उ0सि0 नगर बरामदगी:-
12 ग्राम अवैध स्मैक
अपराधिक इतिहास –
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
गिरफ्तारी टीम:-
थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह विष्ट, उ0नि0 धीरज वर्मा, का0 दीपक विष्ट,का0 महेन्द्र सिह विष्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!