ऊना,ज्योति स्याल:-
ऊना के फायर अधिकारी डीएफओ के पद पर प्रमोट
प्रदेश में आग रोकने के बनाएंगे नए प्लान,अग्निशमन केंद्र ऊना के प्रभारी नितिन धीमान अब शिमला में डीएफओ के पद पर सेवाएं देंगे । इनके पदोन्नत होने के आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं । अब ये अधिकारी प्रदेश में आग की घटनाओं को रोकने के लिय नए प्लान व विभाग के अन्य कार्य करेंगे।नितिन धीमान के डिविजनल फायर आफिसर के पद पर प्रमोशन होने को लेकर शुक्रवार को फायर कर्मचारीयों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे होमगार्ड्स कमांडेंट मेजर विकास सकलानी ने नितिन की सेवाओं को सराहनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि नितिन ने हमेशा ही उच्च आदर्शों को अपनाते हुए विभाग में बेहतर सेवाएं दी । और फायर तकनीक में इनका रोल उल्लेखनीय रहा है । उन्होंने कहा कि अलग हटकर कार्य में करने में माहिर अधिकारी को अब विभाग में बड़े स्तर पर कार्य करने का सौभाग्य मिला है। इसलिए हम सब इन्हें बधाई देते हैं । कार्यक्रम में नितिन धीमान ने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ऊना में अच्छा कार्य करने का मौका मिला है।जिसे वे कभी नही भूल पाएंगे । इस मौके पर उप अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार ,मदन कुमार समेत समस्त जिला के कर्मचारी उपस्थित रहे।