Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogऊना जिला के अम्ब की दीपिका शर्मा ने जीता Mrs North India...

ऊना जिला के अम्ब की दीपिका शर्मा ने जीता Mrs North India 2024 का खिताब

ऊना/अम्ब:-दीपिका शर्मा ने दिल्ली में हुई फैशन प्रतियोगिता प्राइड ऑफ इंडिया में Mrs North India का खिताब जीतकर आपने साथ पूरे इलाके व हिमाचल का नाम रोशन किया | इन्होंने हिमाचल को रिप्रेजेंट किया। यहां हर स्टेट से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से दीपिका शर्मा ने पहला स्थान हासिल करके Mrs नॉर्थ इंडिया का टाइटल अपने नाम किया।।यह इवेंट डीके पेजेंट के द्वारा दिल्ली में होटल ब्ल्यू रेडिसन में करवाया गया । इन्हें इवेंट की चेयरमैन डॉ गरीमा जी ने क्राउन और ट्रॉफी से नवाजा साथ ही इसमें फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री के हाथों इन्हें कौशल्या अवॉर्ड से नवाजा गया ।

दीपिका शर्मा जी एक हेल्थ वेलनेस कोच भी है।। दीपिका शर्मा जी ने अपना मॉडलिंग का सफर हिम जागृति मंच द्वारा आयोजित बिग टैलेंट हंट ऑफ हिमाचल से किया था।।बिग टैलेंट हंट में भी दीपिका शर्मा मॉडलिंग में फाइनलिस्ट रही है और इसके अलावा और भी बहुत सारे टेलेंट शो में भाग ले चुका है |दीपिका शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय अपने पति मदन शर्मा और अपने बच्चो को दिया ब हिम जागृति मंच की चेयरमैन मंजू जसवाल जी को दिया। उन्होंने बताया कि इस जीत पर उनके दोनों बच्चों शिवांग और दिव्या ने भी प्राउड फील किया।दिपिका शर्मा जी का कहना है कि उनके पापा उनको हमेशा आगे बड़ने के लिए प्रेरित करते थे। दीपिका शर्मा जी की सासू मां ने भी उनकी इस जीत पर आशीर्वाद दिया। दीपिका शर्मा ने बताया कि सुपर मॉडल बनना उनका बचपन का सपना था जो अभी पूरा हुआ।। जिसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!