ऊना,ज्योति स्याल :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई
ऊना महाविद्यालय के नये भवन को शीघ्र किया जाए शुरू आज दिनांक 14/09/24 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई द्वारा विभिन्न छात्र मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा | प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इकाई अध्यक्ष इशांत रायजादा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों की आवाज़ बुलंद करती आई है | इसी कड़ी में आज विभिन्न छात्र मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन प्राचार्य महोदया को सौंपा गया है | महाविद्यालय में हम देखते हैं कि शौचालयों की हालत बहुत ही दयनीय है ऐसे में छात्रों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है अतः जल्द से जल्द शौचालयों की खराब हालत को जल्द सुधारा जाए | वहीं छात्रों की सुविधा हेतु पार्किंग के पास नाली के ऊपर जो रेलिंग है वो धंसने के कारण किसी अप्रिय घटना को न्यौता दे रही है जिसे जल्द ठीक करवाया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो |
इसी के साथ महाविद्यालय में शिक्षकों के कुछ पद रिक्त चल रहे हैं जिन्हें जल्द भरा जाए क्योंकि ऊना महाविद्यालय जिला केंद्र का महाविद्यालय जिसमें न सिर्फ ऊना जिला अपितु प्रदेश के अन्य जिलों से भी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं अतः ऐसे में छात्रों की पढाई प्रभावित न हो इसके लिए जल्द से जल्द शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाए | साथ ही महाविद्यालय में नये भवन का निर्माण कार्य जो काफी समय से पूरा हो चुका है पर कुछ शेष कार्य रहने के कारण उसे शुरू नहीं किया जा रहा अतः शेष कार्य को जल्द पूरा कर नये भवन को शीघ्र शुरू किया जाए |
उपरोक्त मांगों को लेकर प्राचार्य महोदया को आज ज्ञापन पत्र सौंपा है |
इकाई मंत्री सूर्या शर्मा ने बताया की ये मांगे पहले भी प्राचार्य के समक्ष लाई गयी हैं परंतु बार बार ध्यान में लाने के बाद भी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा ऐसे में विद्यार्थी परिषद की माँग है जल्द से जल्द उपरोक्त मांगों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए नहीं तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई को इन मांगों को लेकर आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा जिसकी ज़िम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी |