ऊना:- जिला ऊना के भदसाली गांव में बाप बेटे को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार का काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतकों में 26 वर्षीय युवक और उसके 51 वर्षीय पिता की जान गई है।
बताया जा रहा है कि 12 बोर की राइफल से इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि उनसे भी मारपीट की कोशिश की गई है। पीड़ित परिवार ने वकील दीपू, लंबड़, रमेश सेंटी समेत चार लोगों पर सदेंह जताया है।